कार्बन चक्र क्या है (carbon cycle)
मुख्य स्रोत -
कार्बोनेट की चट्टानें, वायुमंडल, कोयला, पेट्रोलियम तथा महासागर है वायुमंडल मे इसकी मात्रा 0.03 होती है तथा जीवधारियों के प्रतेयक कार्बनिक घटक मे कार्बन उपस्थित होता है !
संजीवो को यह कार्बन वायुमंडल की कार्बनडाइऑक्साईड (CO2) से प्राप्त होता है! पौधे CO2 प्राप्त कर प्रकाश संश्लेषण द्वारा कार्बन को अपने शरीर निर्माण हेतु रखते है तथा प्राणी पादपों को खाकर कार्बन प्राप्त करते है !
माहासारी जीव शाकाहारी जीवो को खाकर कार्बन प्राप्त कर लेते है!
स्वसन क्रिया द्वारा पुन: कार्बनडाइऑक्साइड (CO2) विमुक्त हो जाती है !